जौनपुर, सितम्बर 3 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर सांसद एवं सपा संसदीय दल के उपनेता बाबू सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चलता रहेगा। शाहगंज समेत पूरे देश में वोट की चोरी की गयी है। रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य के बावत उन्होंने कहा कि डीआरएम को गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश दिया गया है। साथ ही रिंग रोड के लिए केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी से वार्ता की गई है। सांसद ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिलने का बृहद कार्यक्रम बनाया जा रहा है। जनता के सुख दुःख में पार्टी समेत तत्पर रहेंगे। जौनपुर के मछलीशहर पड़ाव पर गत दिनों हुई तीन लोगों की मौत के बाद मौके पर न पहुंचने पर उन्होंने सफाई दी। बोले कि लगातार पीड़ित परिजनों के सम्पर्क में...