प्रयागराज, नवम्बर 5 -- आबकारी मुख्यालय लखनऊ स्थानांतरित करने की कवायद के बीच फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने उत्तर प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना को पत्र लिखा है। सांसद ने अपने पत्र में मुख्यालय को लखनऊ भेजने को सरकारी धन का अपव्यय बताया। सांसद ने पत्र में लिखा है कि प्रयागराज मम्फोर्डगंज स्थित मुख्यालय लगभग 100 करोड़ का है। यहां पर सभी अफसरों के बैठने का पर्याप्त प्रबंध है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से प्रयागराज से तमाम मुख्यालयों को लखनऊ शिफ्ट किया जा रहा है। इस प्रयास में आबकारी मुख्यालय भी शामिल है। यहां प्रदेश स्तर पर आबकारी आयुक्त का कार्यालय है। लखनऊ में कैंप कार्यालय है। मुख्यालय में संयुक्त आबकारी आयुक्त कार्मिक, उप आबकारी आयुक्त लाइसेंसिंग, सहायक आबकारी आयुक्त कार्मिक, संयुक्त निदेशक, प्राविधिक अधिकारी आदि पद प्रयागर...