चतरा, दिसम्बर 30 -- चतरा, संवाददाता। चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने चतरा में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार (भूमि संरक्षण निदेशालय) की ओर से मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लाभुक समूहों को ट्रैक्टर एवं सहायक कृषि यंत्र वितरित किए। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी मेहनत कम होगी, खेती और अधिक वैज्ञानिक होगी, उत्पादन बढ़ेगा और आय में सुधार होगा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि "किसान समृद्ध होंगे, तभी गाँव मजबूत होंगे, राज्य आगे बढ़ेगा और देश सशक्त बनेगा।" सांसद श्री कालीचरण सिंह ने किसानों से संवाद करते हुए योजना के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी और किसान-हितैषी सोच ...