मऊ, दिसम्बर 4 -- मऊ, संवाददाता। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने गुरुवार को शीतकालीन सत्र के दौरान घोसी लोकसभा क्षेत्र से गुजरने वाली वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग की बदहाली मुद्दा उठाया। सांसद राजीव राय ने घोसी लोकसभा के अंतर्गत ग्राम सहरोज के समीप वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग पर बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के अब तक पूरा नहीं होने का भी मामला केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के संज्ञान में लाया। सांसद ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास आए दिन हुए कई मार्ग दुर्घटनाओं का जिक्र किया। साथ ही साथ बताया कि मंत्रालय की तरफ से उन्हें बताया गया था कि 30 मई 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, इसके चलते निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास आए दिन हादसे होते रहते हैं। सांसद ने प्रश्न उठाया कि वाराणसी-गोर...