गंगापार, अप्रैल 30 -- तहसील क्षेत्र के पकरी सेवार गंगातट पर निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से की जाने वाली सप्लाई पर कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने सवाल खड़ा कर दिया। मंगलवार को दोपहर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सांसद ने अधिशाषी अभियंता जल निगम प्रवीण कुट्टी से पूछा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को पानी कहां मिलेगा? अभियंता ने उत्तर दिया गंगा से जल लेकर प्लांट में शोधन कर मेजा, मांडा, उरुवा, कोरांव के विभिन्न गांवों को पीने का पानी दिया जाएगा। इंजीनियर की बात पर सांसद ने कहा कि जिस गंगा के पानी को आप शुद्ध कर पानी पीने के लिए लोगों को देंगे, क्या उसकी गुणवत्ता की जांच आप द्वारा कराई गई है, आपको पता होना चाहिए कि गंगा के जल में आर्सेनिक की मात्रा अधिक है, यह पानी पीने योग्य है क्या, सांसद के इस सवाल पर अधिशाषी अभिय...