लोहरदगा, अक्टूबर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा फुटबाल संघ के अध्यक्ष सह लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत ने मंगलवार को बैठक कर आगामी तीन नवंबर से पहली बार प्रारंभ होने वाले लोहरदगा प्रीमियर लीग (एलपीएल) की तैयारियों की समीक्षा कीं। उन्होंने ग्राउंड की साफ-सफाई सहित संपूर्ण तैयारियां, निमंत्रण पत्र का डिस्ट्रिब्यूशन, राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कोच, सेलेक्टर, रेफरी और खिलाड़ियों को ठहरने और भोजन पानी आदि की संपूर्ण व्यवस्था आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान अध्यक्ष सह सांसद ने कहा कि लोहरदगा की मिट्टी में फुटबॉल कोई खेल नहीं, एक जज़्बा है। हर सुबह जब मैदानों पर धूल उड़ती है, तब वहां सिर्फ़ बॉल नहीं, सपने भी उड़ान भरते हैं। कभी रबर की बॉल, कभी कपड़े से बनी, कभी बिना जूतों के, लेकिन जुनून पूरा। अब वही सपना लोहरदगा प्रीमियर ...