आरा, मार्च 10 -- आरा। सांसद सुदामा प्रसाद ने जिले में पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। सांसद ने आवास योजना में भ्रष्टाचार को ले सवाल किया। इससे दलित, माहदलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा व अन्य समुदाय के गरीब लोगों को इस योजना का लाभ मिलना मुश्किल हो रहा है। जो गरीब खपरैल, मिट्टी के घर, फूस की झोपड़ी यहां तक की पॉलिथिन लगाकर किसी तरह अपना जीवन बसर कर रहे हैं। उन्हें भी घुस के रूप में बिचौलियों के मांगे गए 25 हजार रुपये नहीं देने के कारण उनका आवास योजना के तहत घर नहीं बन पा रहा है। जॉब कार्ड को अनिवार्य करने की वजह से जॉब कार्ड बनाने के लिए भी बिचौलिये गरीबों से रुपये ऐंठ रहे हैं। योजना से वंचित योग्य लाभुकों का नाम सूची में शामिल करने और उनको तत्काल पक्का मकान बनवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर विश...