पीलीभीत, फरवरी 17 -- सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने बरखेड़ा क्षेत्र में क्षेत्रीय लोगों से संवाद किया। इस दौरान होनहार बालिकाओं को भी सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि जिले के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। निरंतर काम होंगे। बरखेड़ा में सबसे पहले टिकरी पहुंचे सांसद का स्वागत किया गया। नारायनपुर में मंडल अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव की मां व चाची के निधन पर सांसद ने संवेदना व्यक्त की। फिर पतरासा कुवरपुर में कंपोजिट स्कूल पर बालिकाओं को शूज वितरण किया। भैसहां ग्वालपुर और गाजीपुर कुंडा में जन संवाद किया गया। अपराहन में सांसद बरखेड़ा विधायक व महामंडलेश्वर के अंक्रिय धाम पहुंचे। इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रमों के दौरान तमाम भाजपाई आद...