गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- गोपालगंज, नगर संवाददाता। लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गोपालगंज के सांसद व जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन ने नॉर्थ ईस्ट रेलवे के हथुआ-भटनी रेलवे लाइन प्रोजेक्ट को लेकर सदन में गंभीर प्रश्न उठाया। उन्होंने सरकार का ध्यान इस महत्वपूर्ण परियोजना की धीमी प्रगति और लंबित कार्यों की ओर आकर्षित किया। सांसद ने बताया कि कुल 79.64 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन परियोजना पर वर्ष 2019 तक 277.13 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। लगभग 31 किलोमीटर तक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। लेकिन, पंचदेवरी-भटनी सेक्शन के 48.6 किलोमीटर हिस्से में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लंबित रहने के कारण कार्य रुका पड़ा है। भूमि अधिग्रहण की देरी से न केवल निर्माण प्रभावित हो रहा है। बल्कि क्षेत्र के विकास और रेल संपर्क की आकांक्षा...