बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर सांस ने कदम बढ़ाया है। सांसद डा.भोला सिंह ने लोकसभा में सीजीएचएस (केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा योजना) सेंटर की स्थापना का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बुलंदशहर में सीजीएचएस सेंटर स्वीकृत करने की अपील की। सांसद ने कहा कि बुलंदशहर जनपद से बड़ी संख्या में केंद्रीय कर्मचारी, सैन्यकर्मी, अर्द्धसैनिक बलों के जवान और पेंशनभोगी जुड़े हैं, लेकिन जिले में सीजीएचएस सेंटर न होने के कारण उन्हें इलाज के लिए नोएडा, गाजियाबाद या दिल्ली का रुख करना पड़ता है। इससे समय और धन-दोनों की भारी बर्बादी होती है। उन्होंने बताया कि यदि बुलंदशहर में सीजीएचएस सेंटर स्थापित किया जाता है, तो जनपद के हजारों लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास...