आजमगढ़, दिसम्बर 4 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सांसद धर्मेंद्र यादव ने गुरुवार को संसदीय क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लोकसभा में पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने सरकार एवं मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि वाराणसी-लुंबिनी मार्ग आजमगढ़-वाराणसी के बीच जनपद जौनपुर में लगभग 18 किलोमीटर आज भी दो लेन हैं। बनारस से लेकर लुंबिनी तक यह सड़क बौद्ध सर्किट के अंतर्गत आती है। टू लेन होने की वजह से 18 किमी का सफर पूरा करने में घंटों समय लग जाता है। उन्होंने 18 किलोमीटर सड़क को भी जल्द से जल्द फोरलेन कराने की मांग की। कोटिला टोल प्लाजा का मामला उठाते हुए कहा कि टोलकर्मियों ने आतंक मचा रखा है। आसपास जो लिंक रोड बने हुए हैं, उस पर टोलकर्मियों ने लोहे का बैरियर लगा रखा है। जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। अगल-बगल के लोग उन संपर्क मार्गों पर चल न...