कटिहार, दिसम्बर 12 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। सांसद तारिक अनवर ने लोकसभा मे सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि कटिहार में सदर अस्पताल सहित कई अस्पतालों में गंभीर अव्यवस्था और संसाधनों की कमी बनी हुई है। जिला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद ने लोकसभा में मुद्दा उठाते हुए कहा कि सदर अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर कई महीनों से रिवाइज नहीं हुआ है और शिफ्ट हो चुके डॉक्टरों का नाम भी डिस्पले बोर्ड में लिखा हुआ है। इससे अस्पताल आने वाले मरीज भी भ्रमित हो रहे हैं। सांसद ने सरकार से मांग की है कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर की कमी को पूरा किया जाए और बुनियादी सुविधाओं पर संज्ञान लिया जाए। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व भी सांसद ने बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री का भी इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान ...