लातेहार, नवम्बर 22 -- लातेहार,संवाददाता। सदर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को सांसद चतरा कालीचरण सिंह ने निःशुल्क नेत्र जांच केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भाजपा विस क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम विशेष रूप से उपस्थित रहे। उद्घाटन के पश्चात् आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। लेंसकार्ट फाउंडेशन के सहयोग से लातेहार में एक निःशुल्क नेत्र जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया । निःशुल्क नेत्र जांच केंद्र के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को आंखों से संबंधित रोगों की जांच व परामर्श की सुविधा सुलभ रूप से प्राप्त होगी, जिससे समय पर उपचार संभव हो सकेगा। विधायक श्री राम ने कहा कि निःशुल्क नेत्र जांच केंद्र क्षेत...