रुडकी, जनवरी 12 -- सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जन भावनाओं के अनुरूप काम कर रही हैं, जबकि कांग्रेस बिना वजह के मुद्दे उठाकर अराजकता फैलाने की कोशिश में है। कहा कि 2027 के चुनाव में उत्तराखंड में फिर भाजपा सरकार बनाएगी। उन्होंने लक्सर रेलवे स्टेशन पर बिहार के सहरसा से छैहरटा, पंजाब तक जाने वाली भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज का शुभारंभ भी किया। पिछले कुछ वर्षों से कई ट्रेनें लक्सर स्टेशन पर बिना रुके सीधी आगे जा रही हैं। लंबे समय से क्षेत्र के काफी लोग इनका स्टॉपेज बनाने की मांग कर रहे हैं। इस बारे में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेलमंत्री को प्रस्ताव भेजा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...