बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- बाबा मणिराम के अखाड़े पर किया लंगोट अर्पण फोटो: सांसद लंगोट-बिहारशरीफ के बाबा मणिराम की समाधि पर शुक्रवार को लंगोट अर्पित करते सांसद कौशलेन्द्र कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा मणिराम की समाधि पर शुक्रवार को सांसद कौशलेन्द्र कुमार, जदयू के जिलाध्यक्ष मो. अरशद, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, प्रवक्ता भवानी सिंह और लोजपा के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र मुकुट ने लंगोट अर्पण कर अमन-चैन की दुआ मांगी। अखाड़ा न्यास समिति के सचिव अमरकांत भारती ने इनका स्वागत किया। सांसद ने कहा कि यहां से उनका पुराना लगाव है। छात्र जीवन में वे हर साल यहां आते थे। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम जरूरी है। बाबा मणिराम को कुश्ती के लिए जाना जाता है। उन्होंने फिर से यहां कुश्ती प्रतियोगिता शुरू करायी है। इसका सकारात्मक परिणाम आने वाले द...