बागपत, जुलाई 16 -- क्षेत्रीय सांसद ने मंगलवार को गांव सांकरौद में यमुना के अलीपुर बांध का निरीक्षण किया। इस पर सडक निर्माण के अलावा इससे जुडे गांवों तक सडकों को सुदृढ करने के निर्देश दिए। सांसद डा. राजकुमार सांगवान मंगलवार को यमुना के अलीपुर बांध का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ सिंचाई विभाग के सम्बन्धित अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि यह बांध पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह द्वारा बनवाया गया था, उनकी याद इससे जुडी है। इसकी समुचित देखरेख और संरक्षण सुनिश्चित किया जाए। सांसद ने बांध से जुड़े गांवों सुभानपुर, अब्दुलपुर, नूरपुर, सांकरौद, मवीकलां एवं काठा आदि के बीच सड़क मार्ग को मजबूत और सुगम बनाने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए इन रास्तों को ...