चतरा, जुलाई 21 -- चतरा प्रतिनिधि सांसद कालीचरण सिंह के सौजन्य से चतरा लोकसभा क्षेत्र में मोबाइल चिकित्सा सेवा शुरू की गयी है। 20 जुलाई को यह सेवा गिद्धौर प्रखंड में संचालित की गई। जहां कुल 15 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गयी। इस सेवा से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा हो रही है। मोबाइल चिकित्सा दल सुबह 9:30 बजे सेवा प्रारंभ कर शाम 6:30 बजे तक गांव में स्वास्थ्य परीक्षण करता रहा। मोबाइल चिकित्सा सेवा के माध्यम से न केवल गांव-गांव जाकर इलाज किया जा रहा है, बल्कि आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...