पूर्णिया, अप्रैल 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव श्रीनगर प्रखंड अंतर्गत चिलमारी देवीनगर में मृतक के परिजन से मुलाकात कर सांत्वना दी। सांसद ने नौशाद अली के पुत्र तालिब अली के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर उनके शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस अपूरणीय क्षति से मेरा मन व्यथित है। मृतक के मृत्यु का कारण की जानकारी ली। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि ब्रज किशोर भारती उर्फ मंटु यादव, मुंशी यादव, ऐनुल हक, राजकुमार यादव, चिककु कुमार, राणा यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...