जमुई, अप्रैल 14 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि तीन दिन पूर्व बज्रपात से पोहे गांव में एक वृद्ध महिला की मौत के बाद रविवार को जमुई सांसद अरुण भारती पोहे गांव पहुंचकर परिजनों को ढ़ांढ़स बढ़ाया। पोहे गांव जाने से पहले सिकंदरा विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि कारु सिंह, सिकंदरा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान, रविशंकर पासवान एवं लोजपा रामविलास के कार्यकर्ताओं के द्वारा सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग लहिला मोड़ के समीप फूल-माला पहना कर एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। जानकारी के मुताबिक तीन दिन पूर्व तेज आंधी आने के दौरान पोहे गांव में खेत में काम कर रही यमुना तांती की 62 वर्षीय पत्नी धनेश्वरी देवी की वज्रपात से मौत हो गई थी। मौत की सूचना पर रविवार को जमुई सांसद अरुण भारती पोहे गांव पहुंचे। इस दौरान पोहे गांव के ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष पानी की समस्...