कटिहार, जुलाई 1 -- मनिहारी नि स सांसद तारिक अनवर ने सोमवार को मनिहारी का दौरा कर कई कार्यक्रम मे शरीक होकर लोगो की समस्याओ को सुना। सांसद के साथ विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनिल कुमार यादव उपस्थित थे। सांसद ने सबसे पहले कुमारीपुर पंचायत के बैरगेछी में आयोजित आदिवासी समुदाय के हुल दिवस कार्यक्रम मे भाग लिया। वहां से वे विधायक आवास पर आयोजित माय बहन मान योजना में कार्यक्रम में महिलाओं से संवाद स्थापित कर इस योजना के लिए सदस्यता ग्रहण करने की अपील किया। सांसद ने कहा की हुल दिवस पर आदिवासी समुदाय के फुटबाल क्लब को नेट तथा फुटबाल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा की कांग्रेस ने फैसला लिया है कि महिलाओं को माय बहन योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा की माई बहन योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। विधायक ने क...