सीवान, जुलाई 4 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। महाराजगंज में बहुत जल्द सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से विकास का नया सूर्योदय होने वाला है। भाजपा सांसद के प्रयास से अनुमंडल मुख्यालय के रेलवे स्टेशन परिसर रैक प्वाइंट बनने जा रहा है। जिसके निर्माण कार्य का निरीक्षण सांसद ने गुरुवार को किया। सांसद ने विभागीय एसएसई उपेंद्र सिंह से रैक प्वाइंट, नए स्टेशन भवन, एप्रोच सड़क, एफओबी के निर्माण की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। सांसद ने विभागीय पदाधिकारी व संबंधित संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता व रफ्तार से समझौता नहीं होगा। सांसद ने विभागीय पदाधिकारी और संवेदक को स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य को गति देते हुए गुणवत्ता का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि 28 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे रैक पॉइ...