लातेहार, अप्रैल 10 -- मनिका,प्रतिनिधि। चतरा सांसद कालीचरण सिंह बुधवार के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मनिका पहुंचे। जहां प्रखंड मुख्यालय निवासी अमरेंद्र यादव के आवास पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं भाजपाइयों ने सांसद श्री सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित व शिष्टाचार मुलाकात किए। सांसद के पास कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने मनिका प्रखंड में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने, और कई वर्षों से बंद पड़े पानी टंकी को सुचारू रूप से चालू करने की मांग किया। कार्यकर्ताओं ने पंचायत स्तर पर ज्ञान केंद्र में आपूर्ति किए गए समान में अनियमितता का आरोप लागाया।जिस पर सांसद श्री सिंह ने विभागीय पदाधिकारी को ज्ञान केंद्र में आपूर्ति किया गया सामान के बारे में पूछताछ की और जरूरत के अन्य सामग्रियों को जल्द उपलब्ध कराने की बात कहीं। सांसद सिंह ने कहा कि किसी...