चंदौली, सितम्बर 13 -- चहनिया,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र और चहनिया कस्बा में आये दिन विजली की समस्या, केबिल जलने और स्मार्ट मीटर से अधिक बिल भेजने की शिकायत पर शुक्रवार को शिव मंदिर पर पहुंचे सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने अधिकारियों से वार्ता किया । वही उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या दूर कराने कराने की बात कहीं। चहनिया कस्बा में बीते एक से आये दिन केबिल जलने का क्रम बना है। इससे घंटों बिजली आपूर्ति ठप रहती है। चहनियां कस्बा के लोग इसकी शिकायत सांसद और विधायक से किये थे। इस दौरान शिवमंदिर पर पहुंचे सांसद वीरेन्द्र सिंह और विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने एसडीओ और जेई को समस्या से अवगत कराया। इसके अलावा सांसद ने एसी से वार्ता कर जल्द समस्या दूर कराने की बात कहीं। सांसद ने कहा कि सरकार क्षेत्रीय जनता के सा...