हजारीबाग, जुलाई 26 -- हजारीबाग विधि प्रतिनिधि। हजारीबाग बार संघ में बने नवनिर्मित एडोटोरियम का शुभारंभ शनिवार को हजारीबाग लोक सभा सांसद मनीष जायसवाल व सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया। मौके पर सांसद ने कहा कि हजारीबाग बार संघ इस शहर की आन, बान और शान है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग बार संघ की आधुनिक संरचना को ओर भी सुन्दर बनाने के लिए इस सभागार में एसी और कुर्सी की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर अधिवक्ता द्वारा एक दिवसीय सेमिनार आयोजि करने की बात पर भी जोर दिया। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बार संघ शहर की आत्मा है। भाजपा के जो भी सांसद और विधायक आए हैं, सभी ने अधिवक्ताओं को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया है। उन्होंने राज्य में अधिवक्ताओं के लिए चलाये जाने वाली अन्य लाभकारी योजनाओं को...