गंगापार, अगस्त 3 -- बाढ़ प्रभावित गांवों में रविवार को सांसद उज्जवल रमण सिंह ने दौरा किया। बाढ़ प्रभावित परिजनों को ढांढस बंधाया और उनको हर तरह की सहूलियत दिलवाले का वादा किया। कंजासा में बाढ़ की जानकारी होने पर सांसद उज्ज्वल रावण ने ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। गांव के लोगों ने बताया कि रात का अंधेरा होने पर लाइट कट जाती है। इस पर सांसद उज्ज्वल रावण ने ग्रामवासियों के लिए सोलर पैनल लगवाने की बात कही। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व यमुनापार अध्यक्ष विभवनाथ भारतीय ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...