पलामू, दिसम्बर 6 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली में शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रेलवे से जुड़ी यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की। पलामू संसदीय क्षेत्र में रेल यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी और रेलवे परियोजनाओं के निर्माण की मांग पर सांसद के साथ रेल मंत्री ने गहन चर्चा की। सांसद ने बताया कि 182 किलोमीटर लंबी बरवाडीह चिरिमिरी-अंबिकापुर तक और 108 किमी लंबी गया (शेरघाटी) इमामगंज-डालटनगंज (कजरी) तक नई रेलवे लाइन को लेकर गहन चर्चा हुई। दोनों रेलवे परियोजनाओं का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है और रेलवे बोर्ड को इसे समर्पित किया जा चुका है। मंत्री ने उक्त दोनों परियोजनाओं के निर्माण कार्यो में तेजी लाने का निदेश दिया है। रेलवे बोर्ड ने ठंड के मौसम में कोहरे का बहाना ...