भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक में मंगलवार को दिल्ली में हुई जिसमें भागलपुर के सांसद अजय मंडल भी शामिल हुए। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांसद ने बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बजट में घोषणा के बावजूद अब तक इस दिशा में पहल नहीं हुई है। सांसद ने यह भी कहा कि घोषित योजना में कुछ बदलाव होने की सूचना मिल रही है, इसपर स्पष्टता होनी चाहिए। अब पुराने मार्ग पर ही चार लेन का हाई-स्पीड कॉरिडोर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि न केवल तकनीकी रूप से अनुपयुक्त है बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी अकारण महंगा है। भागलपुर एवं पूर्वी बिहार, बंगाल एवं सिलीगुड़ी कॉरिडोर को ध्यान में रखते हुए बक्सर भागलपुर के बीच...