चतरा, अगस्त 27 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि । चतरा लोकसभा में सीसीएल की संचालित परियोजनाओं के लिए सांसद कालीचरण सिंह ने आम्रपाली के रैयत प्रेम विकास उर्फ मंटू सिंह को अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इस संबंध में सांसद ने सीसीएल के सीएमडी और चतरा व लातेहार जिला के उपायुक्त के पास अनुशंसित पत्र भेजा है। बताया गया कि सीसीएल टंडवा बालूमाथ, केरेडारी में मगध, आम्रपाली, संघमित्रा, चंद्रगुप्त कोल परियोजना, पिपरवार के अशोका, पूरणाडीह, लातेहार में तेतरिया खांड से कोयले की उत्पादन कर रही है तो कुछ में करने वाली है। लम्बे समय के बाद सांसद ने कोयलांचल के लिए अपना प्रतिनिधि मनोनीत कर रैयत विस्थापितो के हक अधिकार दिलाने के लिए प्रेम विकास को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इधर नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास ने कहा है जो जिम्मेदारी सांसद ने दी है उसका ईमानदारी...