पलामू, अक्टूबर 5 -- सतबरवा। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के तुंबागड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार को चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने अपना प्रखंड प्रतिनिधि मनोनित किया है। साथ ही, रबदा गांव के अनिल कुमार सिंह को अंचल प्रतिनिधि मनोनीत किया है। सांसद ने शनिवार को बीडीओ और सीओ को पत्र लिखकर संबंधित जानकारी दी है। धीरज ने कोरोना काल के दौरान तुंबागडा़ में बनाए गए कोविड अस्पताल में मरीजों की उपचार तत्परता से करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई थी। अनिल ने बताया उन्हे भूमि संबंधी विवाद का निदान करने के लिए अंचल कार्यालय में दायित्व दिया गया है। सांसद प्रतिनिधित्व मनीष कुमार, प्रेमजीत पांडेय, मुकेश गुप्ता, मुखिया रिंकी यादव, पूर्व मुखिया शंभू उरांव, पांकी के विधायक के सोशल मीडिया प्रभारी महेश यादव, राजेंद्र ठाकुर आदि ने मनोनयन का स्वागत किया है। ...