बहराइच, सितम्बर 26 -- बहराइच। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर जीजीआईसी इंटर कालेज, गेंदघर मैदान में सांसद डा. आनंद गोंड ने पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता की। युवा सांसद ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधरोपण करते हुए मां और मातृभूमि के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है। 150 अन्य पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और हरित बहराइच के संकल्प को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पंडित जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, संगठन निर्माण और भारतीय संस्कृति के उत्थान को समर्पित रहा। उनका अंत्योदय चिंतन सदैव हमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करने की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर डीएफओ राम सिंह यादव , भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह , कल्याण सिंह , मानवेंद्र प्रताप सिंह , छात्र नेता नीरव प्रताप सिंह , गौ सेवक बलराम पाठक आदि मौजूद ...