कोडरमा, अक्टूबर 5 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चंदवारा पूर्वी पंचायत से रविवार की शाम सांसद तीर्थ यात्रा के पहला जत्था को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा झंडी दिखाकर व पुष्प वर्षा कर बस को रवाना किया। इसके पूर्व चंदवारा दुर्गा मंडप में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तीर्थ यात्रा में जाने वाले वृद्ध लोगों के पांव सांसद मनीष जायसवाल द्वारा धोये गये, उसके बाद गाजे-बाजे के साथ बस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। मौके पर सांसद ने कहा कि जिन निर्धन परिवारों में पैसों के अभाव के कारण अपने बुजूर्ग माता-पिता को तीर्थ नहीं करा पा रहे हैं, उसे गरीब परिवारों को सांसद तीर्थ यात्रा के माध्यम से तीर्थ स्थल का भ्रमण करायेगी साथ हीं उनका सारा खर्च भी वहन किया जायेगा। इसके तहत 65 तीर्थ यात्रियों को काशी विश्वनाथ ,वाराणसी, अयोध्या, प्रयाग...