रुडकी, अगस्त 12 -- हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लक्सर रायसी रोड पर अकौढ़ा कलां गांव से रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाई ओवर बनाकर सीधे हरिद्वार हाईवे से जोड़ने की मांग की है। लक्सर नगर में हरिद्वार पुरकाजी नेशनल हाईवे 334 ए के ऊपर काफी पुराना फ्लाई ओवर बना हुआ है। फ्लाई ओवर की चौड़ाई कम होने की वजह से यहां अक्सर जाम लगता है। खासकर चीनी मिल के पेराई सीजन में ज्यादा परेशानी होती है। पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस समस्या से अवगत कराया था। सांसद ने सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड को पत्र भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...