अयोध्या, अगस्त 15 -- अयोध्या, संवाददाता। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने इनायतनगर थाना क्षेत्र के कहुआ गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पीड़ित परिजन ने सांसद को घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सासंद ने पीड़ित परिजन को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए घटना की निंदा की। उन्होंने परिजन को सुरक्षा और आरोपितों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की। सपा सांसद को पीड़ित परिवार ने बताया कि 10 अगस्त को ई- रिक्शा से बहन की दवा कराकर मां के साथ इनायतनगर बाजार से घर आ रहे थे। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, कुंवर बहादुर सिंह, छोटेलाल यादव, रामजी पाल, आजाद सिंह चौहान, शशांक शुक्ल व अन्य मौजूद रहे। सरयू का जल स्तर फिर खतरे के निशान के करीब पंहुचा अयोध्या, संवाददाता। सरयू का जल स्तर एक बार फिर खतरे के निशान के करीब पंहुच गय...