पूर्णिया, जनवरी 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के पिपरा गांव वार्ड संख्या-11 उरांव टोला निवासी कुंदन उरांव के सात वर्षीय पुत्र आनंद उरांव एवं तीन वर्षीय पुत्री पीहू कुमारी की तालाब में डूबने से हुई आकस्मिक व दर्दनाक मृत्यु से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। यह हृदयविदारक घटना सुनते ही सांसद पप्पू यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे। सांसद पप्पू यादव ने दिवंगत मासूमों के माता-पिता और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई किसी भी तरह से संभव नहीं है। इस दुखद घड़ी में उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिवार को धैर्य व संबल देने की प्रार्थना की। परिजनों ने सांसद के इस संवेदनशील कदम के लिए उनका आभार जताया। पप...