बरेली, जून 22 -- फरीदपुर। गुरुवार को फरीदपुर के दीपपुर तिराहा गांव के विजेंद्र बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगा रहे थे। इस दौरान गांव के बीच से निकल रही हाईटेंशन लाइन का तार एलटी लाइन पर गिर गया। पूरे गांव में करंट फैल गया। हाईटेंशन लाइन का करंट घरों में पहुंचने की वजह से विजेंद्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गये। रविवार को सांसद गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिया। इस मौके पर सांसद के साथ प्रतिनिधि मंडल में डॉ नरेंद्र गौतम,सत्यवीर चौहान,राहुल कुशवाह,पीयूष वर्मा,अखिलेश वर्मा,रमन पाल गुर्जर,भारत मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...