पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के बनमनखी थाना अंतर्गत धोकरधारा गाँव वार्ड संख्या 26 (नगर परिषद बनमनखी) में बीते दिनों गैस सिलेंडर फटने से हुई आग की भयावह घटना ने 09 परिवारों को पूरी तरह से बेघर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव धोकरधारा पहुंचकर सभी पीड़ित परिवारों से मिले। सांसद ने सबसे पहले घर गंवा चुके लोगों की व्यथा सुनी और मौके पर ही आग से हुई क्षति का जायजा लिया। इस दौरान पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग ने सब कुछ निगल लिया। कपड़े, दाल-चावल, जरूरी कागजात से लेकर बच्चियों की शादी के लिए वर्षों से जुटाया गया सामान तक। सांसद पप्पू यादव ने प्रभावित महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को ढांढस बंधाते हुए आश्वासन दिया कि इस मुश्किल समय में वे पूरी मजबूती के साथ हर परिवार ...