नैनीताल, सितम्बर 14 -- गरमपानी। सांसद अजय भट्ट ने रविवार को गरमपानी स्थित कैफे और पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। लोगों ने सांसद को बताया कि कई दिनों पहले पार्किग बन जाने के बावजूद उसे अब तक चालू नही किया गया है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सांसद भट्ट ने अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से पार्किंग को जल्द चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने जेजेएम के तहत खैरना और छड़ा के लिए पेयजल टैंक के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। बाजार क्षेत्र में पेयजल लाइन के आधे-अधूरे कार्य पर नाराजगी जताते हुए जल संस्थान के अधिकारियों को योजना को तीन महीने पूरा करने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने शिप्रा और कोसी नदी के संगम तट पर बन रहे तटबंध और मोक्ष धाम के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मजदूरों के साथ बेलचा लगाकर उनका हाथ बंटाया। यहां जल संस्थान के ए...