चंदौली, दिसम्बर 20 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को साकार करने के लिए सांसद छोटेलाल खरवार ने भारत सरकार के पर्यटन मंत्री को पत्र भेजकर मूलभूत सुविधाओं के विकास की मांग की है। सांसद ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि चकिया क्षेत्र में राजदरी-देवदरी जलप्रपात सहित कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जलप्रपात क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल, मोबाइल नेटवर्क और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी है। पर्यटकों को मजबूरी में बाहर से पानी खरीदना पड़ता है। राजदरी-देवदरी जलप्रपात के सौंदर्यीकरण, विकास, देवदरी जलप्रपात पर ग्लास ब्रिज निर्माण तथा घुरहूपुर स्थित बौद्ध स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने और बौद्...