रामपुर, मई 9 -- सपा सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर स्वार,शाहबाद तहसील और सैदनगर ब्लॉक को लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए उत्तराखंड के लिए नया मार्ग बनाने की मांग की गई। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि भारत में आधुनिक सड़के और एक्सप्रेसवे को पिछड़े इलाको से जोड़ा जाए। जिससे आम जनता को अपार जन सुविधाएं मिल सकें। सांसद ने संसद में अपने संबोधन के दौरान कहा था कि रामपुर जिला ऐतिहासिक और राष्ट्रीय दृष्टि से एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, क्योंकि यह स्वतंतत्रा के बाद भारत में बिलय करने वाला पहला जिला था, लेकिन दुर्भाग्यवश आज भी जिले में बुनियादी विकास सुविधाओं से वंचित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...