बोकारो, मई 1 -- धनबाद सांसद ढुलु महतो ने नेशनल तीरंदाजी रैंकिंग टूर्नामेंट में चौथा स्थान के साथ 50 हजार रूपए की राशि जीतने पर बोकारो के तीरंदाज दीपक कुमार को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उन्होंने दीपक के बेहतर प्रदर्शन पर उसे कंपाउंड सेट धनुष देने की बात कही। दीपक ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में स्वर्ण पदक जीता। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक जीते। चौथा नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा। 15वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दीपक ने 720 में 711 मारकर सीनियर और जूनियर दोनों का नया रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने कहा प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जो जरूरत हो वह करूंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...