जमशेदपुर, दिसम्बर 4 -- सांसद बिद्युत बरण महतो ने पटमदा-बोड़ाम मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के संबंध में केंद्रीय जल आयोग के सचिव से मुलाकात कर इसके शीघ्र क्रियान्वयन का आग्रह किया है।जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार को इस योजना के स्वीकृति हेतु उन्होंने प्रस्ताव समर्पित किया है।उल्लेखनीय है कि पटमदा-बोड़ाम मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना से लगभग 16,900 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई हेतु सुविधा उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसकी अनुमानित लागत लगभग 1400 करोड़ रुपए है। इस योजना की प्री - फीजिबिलिटी रिपोर्ट केंद्रीय जल आयोग को पांच माह पूर्व भेजी जा चुकी है।उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जल आयोग द्वारा इस संबंध में बीते 5 महीने में तीन बार तकनीकी प्रेक्षा की गई है, जिसका प्रतिवेदन राज्य सरकार द्वारा समर्पित कर दिया गया है।इसी कड़ी में सांसद महतो ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के ...