गंगापार, मई 28 -- यमुनापार व गंगापार को पक्का पुल से जोड़ने के लिए प्रयागराज के सांसद उज्जवल रमण सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि लक्षागृह परानीपुर गंगाघाट पर पुल न बनाए जाने से यमुनापार व गंगापार का विकास उस तेजी गति से नहीं हो पा रहा है, जैसा कि होना चाहिए। पुल न होने की दशा में गंगापार व यमुनापार के लोग एक दूसरे से जुड़ नहीं पा रहे हैं। इसी समस्या को देखते हुए सांसद ने सांसद के शीतकालीन सत्र में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिल गंगा पर पुल बनाए जाने के लिए पत्र सौंप रखा था। बताया कि गंगा पर पुल बन जाने से जौनपुर से मध्य प्रदेश की दूरी कम हो जाएगी। कई औद्यौगिक गतिविधियां भी यमुनापार व गंगापार में सक्रिय हो जाएंगी। बता दें कि लक्षागृह व परानीपुर गंगाघाट पर पक्का पुल ब...