हापुड़, अगस्त 11 -- मेरठ-हापुड़ सांसद अरूण गोविल ने रविवार को श्री पंचायती गोशाला (रजि) हापुड़ में कपिला गौ माता का पूजन किया। इसके बाद गोशाला की गांव अलीपुर शाखा में केंचुए की खाद्य के प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने गोशाला को हर संभव मदद का पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया। श्रीपंचायती गोशाला के प्रधान मनोज तेल वालों ने कहा कि गोशाला का सेवा कार्य सभी के सयुक्त प्रयासों से संभव है। मंत्री सुरेश गुप्ता ने सांसद को बताया कि श्री पंचायती गोशाला हापुड़ की अलीपुर शाखा की 7711 गज जमीन लगभग तीन साल पहले क्रय गई थी। जिसपर केंचुए खाद बनाने का काम शुरू किया था और यह आने वाले समय में गोशाला की प्रगति में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि इससे गोशाला की आय में भी वृद्धि होगी। गोशाला के प्रधान मनोज अग्रवाल, मंत्री सुरेश गुप्ता, प्रबंध समिति क...