अंबेडकर नगर, जून 22 -- सम्मान समारोह टांडा, संवाददाता। पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं सांसद लालजी वर्मा ने नीट में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से जिला गौरवान्वित हुआ है। ये मेधावी अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। टांडा विकास खंड के सभागार में ब्लॉक प्रमुख सुरजीत वर्मा के संयोजन में हुए सम्मान समारोह में सांसद लालजी वर्मा के हाथों नीट परीक्षा में सफल होने वाले क्षेत्र के करीब दर्जन भर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुष्प गुच्छ देकर, साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे। नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली जीनत फातिमा, श्रद्धा वर्मा, अमित यादव, विशाल वर्मा, मोहम्मद इदरीश अंसारी, मोहम्मद माज खान, शैलवी...