सीतापुर, सितम्बर 7 -- तंबौर। बेहटा ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित गांवों महसी, सलारपुर, बरेती, खालेपुर, मुगलपुर, कुसेपा, पट्टी दहेली गांव में धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी परेशानी जानी। इस दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार अशोक यादव और लेखपालों और संबंधित अधिकारियों के साथ बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे कर ने को कहा। बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री के वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, किसानों को फसल और बाढ़ से हुए अन्य नुकसानों के लिए उचित मुआवजा प्रदान करने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...