बरेली, मई 29 -- सांसद ने गत दिनों क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में मीरगंज के नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल एवं सहारनपुर पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव का सुझाव दिया। सांसद ने शाहजहांपुर से अमरोहा के बीच मेमो ट्रेन चलाने का भी सुझाव दिया है। मनकरा निवासी भाजपा नेता विशाल गंगवार ने बताया कि उत्तर रेलवे की क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की गत दिनों दिल्ली में हुई बैठक में सांसद छत्रपाल गंगवार ने यात्रियों की सुविधा के लिए बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोचों को बदलवाने, बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-दो के शेड को पूरे प्लेटफार्म पर बनवाने, प्लेटफार्म-एक से छह तक एक फुट ओवरब्रिज पूर्व दिशा में बनवाने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली से सुबह के समय और बरेली से शाम के समय इंटरसिटी की...