चतरा, जून 17 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के कौलेश्वरी स्टेडियम परिसर हंटरगंज में सोमवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन जीरो टू सक्सेस स्पोर्ट एंड डिफेंस एकेडमी' द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कालीचरण सिंह शामिल हुए। सम्मान समारोह का शुभारंभ सांसद ने राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सम्मान समारोह में अग्निवीर में चयनित हुए दो युवाओं आकाश और शुभम को माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सांसद कालीचरण सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा यह युवा हमारे क्षेत्र व देश का गौरव हैं। युवाओं की प्रतिभा की कमी नहीं है। इसे बेहतर तरीके से निखारने की जरूरत है। लग्न और मेहनत से कोई कार्य कठिन नहीं होता है। मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है बस हमें संघर्ष करने की ज...