रामगढ़, मई 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ जिला के पतरातु दौरे के क्रम में रामगढ़ नगर स्थित सौदागर मोहल्ला, न्यू कॉलोनी पहुँचकर भाजपा कार्यकर्ता रोबिन गुप्ता के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त की। रोबिन गुप्ता के पिता, रामगढ़ क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही सांसद ने उनके आवास पर जाकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राम प्रसाद साव एक कर्मठ, समर्पित और समाज के प्रति अत्यंत संवेदनशील व्यक्तित्व थे। उनका निधन न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे रामगढ़ समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। सांसद ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। इसी क्रम में श्री जायसवाल ने विकास न...