बागपत, जून 26 -- जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में बुधवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर के तहत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागपत के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान और विशिष्ट अतिथि विधायक योगेश धामा रहे। उपकरण वितरण से पूर्व एलिम्को द्वारा 12, 16 और 17 दिसंबर 2024 को बागपत, खेकड़ा और पिलाना में परीक्षण शिविर आयोजित किए गए थे, जिनमें लाभार्थियों का चयन किया गया था। समारोह में बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र, बैसाखी, चलने की छड़ी आदि उपकरण दिए गए। उपकरण पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने सरकार का आभार प्रकट किया। इस मौके पर डीएम अस्मिता लाल, सीडीओ नीरज श्रीवास्तव, जिला दिव्यांग अधिकारी तूलिका शर्मा आदि मौजूद रहे। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...