कोडरमा, सितम्बर 15 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि प्रखंड के जामू पंचायत की मुखिया नीता कुमारी एवं पंचायत के ग्रामीणों ने रविवार को केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अन्नपूर्णा देवी से उनके आवास पर मुलाकात कर पंचायत की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। मुखिया ने बताया कि पंचायत में लगे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार कई घरों के ऊपर से गुजर रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जामू-हरलाडीह रोड की जर्जर स्थिति सुधारने तथा पंचायत में एक विवाह भवन का निर्माण कराने की मांग भी सांसद के समक्ष रखी गई। सांसद अन्नपूर्णा देवी ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग से तुरंत संपर्क कर बिजली तार की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही अन्य मुद्दों पर भी शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुखिया के साथ ग्रामीण ...